`रेपिस्‍ट को देंगे ऐसी सजा कि फिर कोई जुर्रत न कर पाए`- Shinde say`s, govt. will give hard punishment to rapist

`रेपिस्‍ट को देंगे ऐसी सजा कि फिर कोई जुर्रत न कर पाए`

`रेपिस्‍ट को देंगे ऐसी सजा कि फिर कोई जुर्रत न कर पाए` नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में सामूहिक बलात्कार की बर्बर वारदात पर सरकार ने गुरुवार को कहा कि वह अभियुक्तों को ऐसी सजा दिलाई जाएगी कि भविष्य में कोई भी ऐसा करने से बाज आए।

केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा कि तीन बेटियों का पिता होने के नाते मैं चाहता हूं कि (बलात्कारियों को) कडी से कडी सजा मिले। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों की जांच में पुलिस अब पहले के मुकाबले अधिक कडाई से काम करेगी। यह पूछने पर कि क्या इस वारदात को जल्द ही भुला दिया जाएगा तथा यह आंकडों का एक और हिस्सा बनकर रह जाएगी, शिन्दे ने कहा कि हम कैसे भूल सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह उनकी बेटियों के साथ भी हो सकता है।

शिन्दे ने कल दिल्ली पुलिस आयुक्त नीरज कुमार से मुलाकात की थी। इस दौरान तय किया गया कि सभी वाहनों की खिडकियों से रंगीन शीशे और परदे हटाने के लिए मुहिम चलायी जाएगी। रविवार की रात लडकी के साथ चलती बस में छह लोगों ने बलात्कार किया था। बस के शीशे रंगीन थे और उन पर परदा पडा हुआ था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 20, 2012, 15:44

comments powered by Disqus