रेलगेट में बंसल के खिलाफ पर्याप्त सबूत: भाजपा

रेलगेट में बंसल के खिलाफ पर्याप्त सबूत: भाजपा

चंडीगढ़ : भाजपा ने आज आरोप लगाया कि नौकरी के बदले धन घोटाले में पूर्व रेल मंत्री पवन कुमार बंसल के खिलाफ पर्याप्त सबूत होने के बावजूद मामले में उनका नाम सिर्फ गवाह के तौर पर रखा गया है।

भाजपा के पूर्व सांसद और कानूनी एवं निर्वाचन आयोग संबंधी मुद्दों पर पार्टी की राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष सत्य पाल जैन ने कहा, ‘रिकॉर्ड में जो भी सबूत हैं वह बंसल का नाम आरोपी के तौर पर रखे जाने के लिए पर्याप्त हैं।’ उन्होंने कहा ‘इसके बजाय, ताज्जुब की बात यह है कि उनको सीबीआई ने अभियोजन पक्ष का गवाह बनाया है।’

यह कथित घोटाला 3 मई को बंसल के भानजे विजय सिंगला के कार्यालय और आवास पर छापे के बाद सामने आया था जब सिंगला को 90 लाख रुपये के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया था। यह धन कथित तौर पर रिश्वत की राशि थी जो तत्कालीन रेलवे बोर्ड के सदस्य (स्टाफ) महेश कुमार ने सिंगला को पसंदीदा पद के लिए दी थी।

इस घोटाले के चलते बंसल को मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। इस सिलसिले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जैन ने एक आरोपी की फोन पर हुई कुछ बातचीत का जिक्र करते हुए कहा कि महेश कुमार ने लैंडलाइन फोन से दिल्ली के एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता से बात की थी।

उन्होंने कहा कि उस कांग्रेस नेता का नाम आरोपी की मामले से जुड़े अन्य लोगों से कई दिनों तक हुई अलग अलग बातचीत में बहुत बार आया। जैन के अनुसार, इन वार्ताओं का ब्यौरा आरोपपत्र का हिस्सा है। उन्होंने कहा ‘विभिन्न आरोपियों के बीच बातचीत से साफ संकेत मिलता है कि बंसल इससे अलग नहीं थे। वह इस मामले से खुद को अलग नहीं रख सकते।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 27, 2013, 22:09

comments powered by Disqus