रेलवे कर्मियों को तोहफा - Zee News हिंदी

रेलवे कर्मियों को तोहफा



नई दिल्ली. भारतीय रेल के कर्मचारियों को त्योहार के मौसम में तोहफा मिला है. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रेल कर्मियों को अब तक सर्वाधिक उत्पादकता आधारित बोनस (पीएलबी) देने का फैसला किया है. यह कर्मचारियों के 78 दिन के वेतन के बराबर होगा. अनुमान है कि इससे रेलवे के 12.60 लाख से अधिक गैर राजपत्रित कर्मचारियों को फायदा मिलेगा.

 

नई दिल्ली में मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने शुक्रवार को कहा कि मंत्रिमंडल ने रेलवे के सभी गैर राजपत्रित कर्मचारियों को 2010-11 के लिए 78 दिन के वेतन के बराबर पीएलबी के भुगतान के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है. इससे रेलवे पर 1,098.58 करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा.

 

इसमें कहा गया है कि पीएलबी के भुगतान के लिए वेतन की गणना की सीमा 3,500 रुपए प्रति माह तय की गई है. यह रेलवे द्वारा किया जाने वाला अब तक का सबसे ऊंचा पीएलबी भुगतान होगा. गौरतलब है कि दशहरे के बाद रेलवे के कर्मचारियों को हर साल पीएलबी का भुगतान किया जाता है. इसे छुटि्टयों से पहले लागू किया जाएगा.

 

पिछले साल रेलवे ने 77 दिन का बोनस दिया था. हालांकि, रेलवे के कुल कर्मचारियों की संख्या 13.26 लाख है, पर इनमें से 1.26 लाख कर्मचारी पीएलबी के तहत नहीं आते हैं. (एजेंसी)

First Published: Friday, September 30, 2011, 16:53

comments powered by Disqus