रेलवे बोर्ड के सदस्यों, अध्यक्ष से पूछताछ संभव

रेलवे बोर्ड के सदस्यों, अध्यक्ष से पूछताछ संभव

नई दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) 10 करोड़ रुपए की रिश्वतखोरी के सिलसिले में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष समेत उसके सदस्यों से पूछताछ कर सकता है। यह कांड बोर्ड के निलंबित सदस्य महेश कुमार और रेल मंत्री पवन कुमार बंसल के भांजे से जुड़ा है।

सीबीआई ने महेश कुमार की महाप्रबंधक (पश्चिम) से सदस्य (स्टाफ) के पद पर प्रोन्नति से संबंधित सभी दस्तावेज मंत्रालय से एकत्र कर लिए हैं।

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि फाइलों के प्रथम दृष्टया विश्लेषण से संकेत मिलता है कि रेल अधिकारियों ने कथित रूप से कुमार का पक्ष लिया। उन्होंने प्रोन्नति के लिए अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को नजरअंदाज करते हुए उनके नाम की सिफारिश की जबकि वे भी बोर्ड सदस्य बनाये जा सकते थे।

सूत्रों ने बताया कि कुमार को सदस्य (स्टाफ) के रूप में प्रोन्नत करने के समय कथित रूप से उसकी पक्षधरता की गयी। हालांकि सूत्रों ने इस बात पर बल दिया कि सीबीआई दस्तावेजों के विश्लेषण से अंतिम निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है बल्कि प्रारंभिक बातें हैं।

कुमार बंसल के भांजे विजय सिंगला के साथ सीबीआई हिरासत में है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 7, 2013, 23:05

comments powered by Disqus