Last Updated: Sunday, September 15, 2013, 22:05
जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल) : रेल राज्य मंत्री अधीर चौधरी ने कहा कि रेलवे जल्दी ही रिक्तियों को भरने के लिए बड़े पैमाने पर लोगों की नियुक्तियां करेगा। चौधरी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘ रेलवे में रिक्तियों को भरने के लिए हम जल्दी ही 1.60 लाख लोगों की भर्ती करेंगे।’
संवाददाताओं द्वारा यह पूछने पर कि तत्कालीन रेल मंत्री ममता बनर्जी द्वारा घोषित कई परियोजनाएं अब तक शुरू नहीं हो पायी हैं, चौधरी ने कहा कि ममता द्वारा घोषित अधिकतर परियोजनाएं सार्वजनिक-निजी सहयोग (पीपीपी) मॉडल में थीं। लेकिन हमें ऐसे मॉडल की परियोजनाओं के लिए कोई कंपनी नहीं मिल रही है।
उन्होंने कहा कि अगर हमें इन परियोजनाओं के लिए लोग या कंपनियां मिल जाएं तो हम इन परियोजनाओं को शुरू कर देंगे। चौधरी ने कहा कि रेलवे ने जलपाईगुड़ी जिले में दोआर जंगल से गुजरने वाली ट्रेनों की गति कम कर दी है। इस क्षेत्र में ट्रेनों की चपेट में आने से कई हाथियों की मौत हो चुकी है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 15, 2013, 22:05