रेल किराया वृद्धि: बंसल ने कहा, बजट तक करें इंतजार

रेल किराया वृद्धि: बंसल ने कहा, बजट तक करें इंतजार

चंडीगढ़ : रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने रेल किराये में और वृद्धि करने के बारे में सीधा जवाब देने से बचते हुए कहा कि सभी को बजट पेश किये जाने तक इंतजार करना चाहिए। यह पूछे जाने पर कि आने वाले रेल बजट में क्या किराये में और वृद्धि किये जाने का प्रस्ताव किया जायेगा, बंसल ने कहा, ‘‘ मैं नहीं जानता। मैंने अभी तक कुछ नहीं कहा है।’’ खादी और ग्राम उद्योग आयोग की प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद रेल मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ किराये में आगे और वृद्धि होगी या नहीं। मैंने अभी तक कुछ नहीं कहा है।’’ चंडीगढ से सांसद ने कहा, ‘‘ बजट पेश होने दें, इसके बाद आपको जानकारी मिल जायेगी।’’

रेल किराये में वृद्धि के बारे में मीडिया में आई खबरों के बारे बंसल ने कहा, ‘‘ कुछ बातें मुझसे जुड़ी हैं। मेरा केवल इतना कहना है कि कृपया रेल बजट पेश होने तक इंतजार कर लें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं कोई संकेत नहीं दे रहा हूं, कृपया कोई अर्थ नहीं निकालें। मुझे अपनी ओर से जो कुछ कहना है. वह मैं बजट में कहूंगा।’’ गौरतलब है कि रेल किराये में हाल की वृद्धि 22 जनवरी से प्रभाव में आई है।

यह पूछे जाने पर कि रेलवे किस तरह से खादी उद्योग को मदद पहुंचायेगी, बंसल ने कहा, ‘‘ रेल के डिब्बों में कंबल जैसी कुछ चीजें पहले से ही अमल में हैं। इस बारे में और क्या किया जा सकता है, इसके बारे में वह रेलवे बोर्ड से चर्चा करेंगे।’’
वरिष्ठ गांधीवादी नेता और केवीआईसी के अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार आर देसाई ने कहा, ‘‘ समय के साथ साथ खादी में काफी बदालाव आया है और कपड़ा उद्योग में आधुनिक चीजों को आत्मसात किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ रंग और डिजाइन के लिहाज से भी खादी में नवोन्मेष देखने को मिला है जो युवा पीढी को लुभा रहा है।’’ उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि भारत की आबादी को देखते हुए युवाओं को खादी से जोड़ना महत्वपूर्ण होगा। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 3, 2013, 19:44

comments powered by Disqus