Last Updated: Tuesday, June 4, 2013, 09:08
ज़ी मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली: रेल घूसकांड में विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही सीबीआई पूर्व रेल मंत्री पवन कुमार बंसल से पूछताछ करेगी। सीबीआई ने पूछताछ के लिए बंसल को नोटिस भेजा। सूत्रों ने बताया कि बंसल से पूछताछ निलंबित रेलवे बोर्ड सदस्य (स्टाफ) महेश कुमार की नियुक्ति में उनकी भूमिका के इर्द-गिर्द घूमेगी। इस मामले में उनका भांजा विजय सिंगला शामिल था, जिसे कथित तौर पर 90 लाख रूपए की रिश्वत स्वीकार करते हुए गिरफ्तार किया गया था।
बंसल कहते रहे हैं कि कुमार की नियुक्त में उन्होंने कोई गलती नहीं की है। वह पद भारत सरकार के सचिव के पद के समकक्ष है। बंसल को अपने भांजे के कथित तौर पर रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद रेल मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
सीबीआई नियुक्ति से संबंधित सारी फाइलें हासिल कर चुकी है और कुमार, बंसल के भांजे और निजी सचिव राहुल भंडारी का बयान दर्ज कर चुकी है। सीबीआई 16 अप्रैल को मुंबई में रेलवे बोर्ड निलंबित सदस्य के साथ बंसल की हुई बैठक के बारे में जुटाए गए सबूतों से उनका सामना कराया जाएगा।
First Published: Tuesday, June 4, 2013, 09:08