रेल बजट पर NCP से वार्ता को बंसल तैयार

रेल बजट पर NCP से वार्ता को बंसल तैयार

नई दिल्ली : रेल बजट पर संप्रग के एक प्रमुख घटक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के गहरा असंतोष प्रकट करने के अगले दिन रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने आज कहा कि वह इस मुद्दे पर राकांपा से बातचीत करने को तैयार हैं।

बंसल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मैं उनसे (राकांपा नेताओं से) इस असंतोष का कारण जानने के लिए बातचीत करने को तैयार हूं।’ मंगलवार को लोकसभा में रेल बजट पेश किये जाने के कुछ ही घंटे बाद राकांपा प्रमुख शरद पवार ने संप्रग की समन्वय समिति की बैठक में कहा था कि सरकार ने मुम्बई में 80 लाख यात्रियों की समस्याओं को पूरी तरह नजरंदाज कर दिया है जो स्वीकार्य नहीं है।

बंसल ने कहा कि महाराष्ट्र के लिए कुल 32 नई ट्रेनों की घोषणा की गयी है जिनमें कुछ की सेवा के विस्तार और फेरे बढ़ाया जाना भी शामिल है। उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा केवल उपनगरीय सेवा में मुम्बई में 72 अतिरिक्त सेवाओं की घोषणा की गयी है।’ उन्होंने कहा कि रेल संबंधी इलेक्ट्रॉनिक्स प्रौद्योगिकियों के प्रशिक्षण के लिए नागपुर में एक बहुआयामी प्रशिक्षण संस्थान भी खोला जाएगा। बंसल ने कहा कि रेल बजट पर किसी भी सांसद या राज्य प्रतिनिधि को कोई भी शिकायत हो, वह उनसे मिलने को तैयार हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 27, 2013, 22:32

comments powered by Disqus