Last Updated: Monday, May 13, 2013, 22:32
नई दिल्ली : सीबीआई ने रेलवे में प्रोन्नति और निविदाओं से संबंधित फाइलें आज जब्त कीं जिनका जिक्र पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल के भांजे और रेलवे बोर्ड के निलंबित सदस्य महेश कुमार से जुड़े रिश्वत मामले के सिलसिले में सुने गए फोन काल में आया है।
सीबीआई सूत्रों ने बताया कि एजेंसी की एक टीम रेल भवन गयी और उन निविदाओं और प्रोन्नति से जुड़ी फाइलें एकत्र की जिनका जिक्र पिछले दो महीनों के दौरान एजेंसी द्वारा सुने गए फोन काल में आया है।
सूत्रों ने हालांकि उन निविदाओं और प्रोन्नतिओं के बारे में विशिष्ट ब्यौरा देने से इंकार किया एजेंसी जिनकी छानबीन कर रही है क्योंकि इससे जांच पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।
सूत्रों ने कहा कि अगर इन रिकार्ड में प्रथम दृष्टया भ्रष्टाचार प्रकट होता है या टैप किए गए फोन काल में आरोपियों द्वारा किए गए दावे सही साबित होते हैं तो एजेंसी उन मामलों में नए मुकदमे दर्ज करेगी क्योंकि मौजूदा मुकदमा बंसल के भांजे विजय सिंगला को रेलवे बोर्ड के तत्कालीन सदस्य महेश कुमार द्वारा अपने पसंदीदा पद के लिए 90 लाख रुपए की रिश्वत देने के आरोप से ही जुड़ा हुआ है। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 13, 2013, 22:32