रेल मंत्री त्रिवेदी ने पीएम को भेजा इस्तीफा - Zee News हिंदी

रेल मंत्री त्रिवेदी ने पीएम को भेजा इस्तीफा



ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी

दिल्ली/ कोलकाता : दिनेश त्रिवेदी ने अवज्ञाकारी रवैया खत्म करते हुए रविवार रात अपनी पार्टी तृणमूल कांग्रेस की मांग मानते हुए रेल मंत्री के पद से त्यागपत्र दे दिया। त्रिवेदी ने इसके साथ ही रेल बजट में यात्री किराया बढ़ाने को लेकर अपनी पार्टी की नाराजगी के बाद पांच दिन से जारी नाटक पर भी विराम लगा दिया।

 

61 वर्षीय त्रिवेदी ने शनिवार को इस बात पर जोर दिया था कि वह तब तक त्यागपत्र नहीं देंगे जब तक तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी उन्हें यह निर्देश लिखित रूप में नहीं देती हैं। उन्होंने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने स्थिति की पुष्टि करने के लिए उन्हें फोन किया।

 

उन्होंने कहा, उन्होंने मुझसे कहा कि यह पार्टी का निर्णय है कि मुझे पद छोड़ देना चाहिए और चूंकि तृणमूल कांग्रेस मुझे रेल मंत्री बनाने में सहायक थी और ममता बनर्जी के निर्देश काफी स्पष्ट थे कि यह निर्णय पार्टी ने किया है और एक कार्यकर्ता के रूप में मुझे पार्टी अनुशासन का पालन करना चाहिए। मुझे इसी तरह से प्रशिक्षण मिला है।

 

ऐसा समझा जाता है कि त्रिवेदी का यह निर्णय प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से उन्हें पद छोड़ने के लिए निर्देश के बाद आया है। कांग्रेस नेतृत्व और प्रधानमंत्री ने ममता को भरोसा दिया था कि त्रिवेदी को बदलने की उनकी मांग गत शुक्रवार को आम बजट पेश किये जाने के बाद मानी जाएगी। कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा कि त्रिवेदी ने उन्हें फोन करके बताया कि वह त्यागपत्र दे रहे हैं।

 

ममता ने दिल्ली रवाना होने से कहा, उन्होंने (त्रिवेदी) मुझे फोन किया और मुझे बताया कि वह पार्टी के निर्णय का पालन करेंगे और अपना त्यागपत्र भेज देंगे। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि त्रिवेदी ने उन्हें बताया कि वह पार्टी के साथ ही रहेंगे।

 

त्रिवेदी ने कहा, मुझे यह मौका देने के लिए पार्टी नेता ममता बनर्जी, पूरे कैबिनेट और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंहजी को धन्यवाद देना चाहिए।

 

उन्होंने कहा, रेलवे और देश के हित के लिए मैं जो कुछ थोड़ा कर सकता था मैंने उसके लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया। मुझे इस बात की बहुत प्रसन्नता है। मैं इस अवसर पर रेलवे बोर्ड और रेल परिवार के 14 लाख कर्मचारियों के प्रति आभार जताता हूं। उन्होंने कहा, लोगों को इस बात को सुनिश्चित करना चाहिए कि रेलवे अच्छी स्थिति में रहे। मैं सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हूं और मैंने जो कुछ भी किया वह सुरक्षा के लिए किया।

 

लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस पार्टी के मुख्य सचेतक कल्याण बनर्जी ने त्रिवेदी को टेलीफोन पर मंत्री पद से त्यागपत्र देने का कहा था, उन्होंने बनर्जी से कहा कि वह ऐसा तब तक नहीं करेंगे जब तक कि यह निर्देश ममता की ओर से लिखित रूप में नहीं आता। त्रिवेदी के त्यागपत्र नहीं दिये जाने पर ममता ने तृणमूल कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली आने का फैसला किया जिसमें त्रिवेदी को इस्तीफा देने का निर्देश संबंधी प्रस्ताव पारित होने की संभावना थी। यह बैठक कल होगी।

 

ममता ने इसके साथ ही इस यात्रा का प्रयोग प्रधानमंत्री से मुलाकात करने और उनसे एनसीटीसी पर आगे नहीं बढ़ने को लेकर उनकी पार्टी की चिंताओं पर ध्यान देने का अनुरोध का निर्णय किया।

 

इससे पहले तृणमूल कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि पार्टी उम्मीद करती है कि कांग्रेस नेतृत्व त्रिवेदी को हटाने पर अपने वचन पर कायम रहेगा।

 

दिन में त्रिवेदी ने अपने आवास के बाहर संवाददाताओं से कहा, मैं अपने मंत्रालय से चिपके रहना नहीं चाहता लेकिन वहां से भागना भी नहीं चाहता। प्रधानमंत्री को उस पर (त्यागपत्र) निर्णय करना है। मंत्रालय में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। रेलवे किसी की जागीर नहीं है।

 

सूत्रों से पता चला है कि मुकुल राय हो सकते हैं अगले नए रेल मंत्री और प्रणब मुखर्जी संसद में रेल बजट पर जवाब देंगें।

 

गौरतलब है कि त्रिवेदी ने 14 मार्च को संसद में रेल बजट पेश किया। जिसमें यात्री किराये में 2 पैसे प्रति किलोमीटर से लेकर 30 प्रति किलोमीटर तक की बढ़ोतरी किए जाने से खुद की पार्टी के रेल मंत्री से ममता बनर्जी काफी नाराज हो गईं थी।

First Published: Monday, March 19, 2012, 11:05

comments powered by Disqus