Last Updated: Saturday, May 4, 2013, 17:51

नई दिल्ली : कांग्रेस ने शनिवार को रेल मंत्री पवन कुमार बंसल के इस्तीफे की मांग को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि इस तरह की मांग करना विपक्ष की ‘बीमारी’ बन गयी है।
पार्टी महासचिव जर्नादन द्विवेदी ने यहां संवाददाताओं से कहा,‘जो इस्तीफे की मांग कर रहे हैं उन लोगों के लिए यह एक बीमारी बन गयी है।’ उन्होंने कहा कि बंसल ने खुद स्पष्टीकरण दिया है और कहा है कि मामले की जांच होनी चाहिए। मैं नहीं समझता हम उनसे और ज्यादा की अपेक्षा कर सकते हैं।
सरकार में एक शीर्ष ओहदा दिलाने के लिए 90 लाख की कथित रिश्वत से जुड़े मामले में रेल मंत्री के भांजे वी सिंगला को कल सीबीअई द्वारा गिरफ्तार किया गया है। भाजपा ने इस मामले को लेकर रेल मंत्री को बर्खास्त करने और उनके खिलाफ सीबीआई जांच कराने की मांग की है।
बंसल ने हालांकि अपने भांजे से दूरी बनाते हुए कहा कि उसके साथ उनका कोई व्यावसायिक संबंध नहीं हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 4, 2013, 16:05