‘रोज 20 किमी. सड़क निर्माण का लक्ष्य’ - Zee News हिंदी

‘रोज 20 किमी. सड़क निर्माण का लक्ष्य’

 

नई दिल्ली : केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री सीपी जोशी ने सोमवार को कहा कि सरकार ने पिछले साल 7,300 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया है और अगले आम चुनाव से पहले रोज 20 किलोमीटर सड़क बनाने का लक्ष्य रखा गया है। जोशी ने लोकसभा में आज राजनाथ सिंह के प्रश्न के उत्तर में कहा कि सड़क परिवहन मंत्रालय प्रतिदिन औसत 15 किलोमीटर सड़क का निर्माण कर रहा है और गत वर्ष 7,300 किलोमीटर सड़क निर्माण का लक्ष्य प्राप्त कर रिकार्ड बनाया है।

 

उन्होंने कहा कि आम चुनाव से पहले हर रोज 20 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि 12वीं पंचवर्षीय योजना में 21,500 किलोमीटर लंबी सड़क पर मरम्मत और एक लेन को दो लेन बनाने संबंधी कार्य की योजना है। जोशी ने कहा कि अगले साल 3,000 करोड़ रुपये की लागत से सड़क मरम्मत की योजना है और सभी सदस्य इस बाबत उन सड़कों की जानकारी मंत्रालय को दे सकते हैं जहां मरम्मत कार्य की जरूरत है।

 

मंत्री ने अंबिका बनर्जी और एस. पक्कीरप्पा के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि सड़क निर्माण के काम में ठेकेदारों की ओर से कमियों, वन.वन्यजीव.रेलवे स्वीकृतियों में देरी, कुछ राज्यों में कानून व्यवस्था की समस्या, भूमि अधिग्रहण में देरी आदि के कारण प्रगति प्रभावित हुई है।

(एजेंसी)

First Published: Monday, March 19, 2012, 15:44

comments powered by Disqus