लंदन ओलंपिक में गोल्ड ना जीतना चिंताजनक: आडवाणी

लंदन ओलंपिक में गोल्ड ना जीतना चिंताजनक: आडवाणी

लंदन ओलंपिक में गोल्ड ना जीतना चिंताजनक: आडवाणीनई दिल्ली : लंदन ओलंपिक में भारत के एक भी स्वर्ण पदक नहीं जीतने को चिंताजनक करार देते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने आज कहा कि राष्ट्रीय नीतियों में स्कूलों और कालेजों में खेल सुविधाओं को बढ़ावा देने वाले प्रावधान को प्रमुखता दिये जाने तथा योग को बढ़ाने देने की जरूरत है जिसे रामदेव लोकप्रिय बना रहे हैं।

आडवाणी ने अपने ब्लॉग पर लिखा, इस बात पर बार बार जोर दिये जाने की जरूरत है जिसमें स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण में खेल से जुड़ी गतिविधियों को बड़े पैमाने पर बढावा देने की पूर्व शर्त बनायी जाए। उन्होंने कहा कि चुस्त दुरूस्त और स्वस्थ रहने की संस्कृति के निर्माण को राष्ट्रीय आंदोलन की तरह चलाने के लिए ‘योग’ से अच्छा और सस्ता कोई अन्य प्रभावी रास्ता नहीं है।

आडवाणी ने कहा, मैं यहां पर बाबा रामदेव के अभूतपूर्व योगदान का जिक्र करना चाहूंगा जो उन्होंने हाल के वषरे में योग को लोकप्रिय बनाने में दिया। योग और प्राणायाम को सभी जगहों और सभी आयु वर्ग में बढ़ावा दिया जाना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 19, 2012, 20:44

comments powered by Disqus