लंदन में कार्यक्रम करने के लिए रामदेव को मिली क्लीनचिट। Baba Ramdev

लंदन में कार्यक्रम करने के लिए रामदेव को मिली क्लीनचिट

लंदन में कार्यक्रम करने के लिए रामदेव को मिली क्लीनचिटलंदन : लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर ब्रिटिश अधिकारियों ने शनिवार को योग गुरु बाबा रामदेव को दूसरे दौर की पूछताछ के बाद लंदन में कार्यक्रम करने की अनुमति दे दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाबा रामदेव एयरपोर्ट से निकल चुके हैं। शुक्रवार को ब्रिटेन आने पर कस्टम अधिकारियों ने उन्हें हिरासत में लेकर करीब 8 घंटे तक पूछताछ की थी।

ब्रिटेन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर शुक्रवार को कस्टम अधिकारियों द्वारा करीब 8 घंटे तक रोके जाने के एक दिन बाद शनिवार को उनसे दूसरे चरण की पूछताछ की गई। सूत्रों के अनुसार हवाई अड्डे के अधिकारियों की दूसरे दिन की पूछताछ उनके कारोबारी वीजा की बजाय यात्री वीजा पर सफर करने के संबंध में की गई है।

रामदेव ब्रिटेन में पतंजलि योग पीठ (यूके) ट्रस्ट की ओर से आयोजित योग शिविर और परिचर्चा में हिस्सा लेने आए हैं। कुछ अपुष्ट खबरों में कहा गया है कि उन्हें गलती से संदिग्ध आतंकी समझ लिया गया था।

ब्रिटेन के गृह विभाग ने आव्रजन के मुद्दों को लेकर किसी व्यक्ति विशेष से पूछताछ किए जाने पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। यहां रामदेव के कार्यक्रम के आयोजकों ने दावा किया रामदेव से संस्कृत की पुस्तकों के बारे में पूछताछ की गई जो उनके पास थीं।

रामदेव ने कहा, ‘मैंने अपने जीवन में कुछ भी गलत या गैरकानूनी नहीं किया है। हवाई अड्डे पर मुझे आठ घंटे रोके रखा गया लेकिन कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया। मैंने उनसे रोके रखने का बार बार कारण पूछा लेकिन उन्होंने मुझसे कहा कि वे यह मुझे नहीं बता सकते।’

रामदेव को रोके जाने की भाजपा ने आलोचना करते हुए केंद्र से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया। भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने योग गुरु को रोके जाने को ‘गंभीर’ मुद्दा बताया और केंद्र सरकार से कहा कि वह मामले पर संज्ञान ले।

रामदेव स्वामी विवेकानंद की 150 जयंती पर अगले कुछ दिनों में पतंजलि योगपीठ द्वारा आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आये हैं। यह कार्यक्रम दक्षिणपूर्वी लंदन के लैम्पटन पार्क कांफ्रेंस में आयोजित हो रहा है।

उनके साथ कार्यक्रम में भाजपा नेता एम वेंकैया नायडू और ब्रिटिश मंत्री बैरोनेस संदीप वर्मा भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद रामेदव ‘द फ्यूचर ऑफ इंडिया-थ्रू द आइज ऑफ ऐन एनआरआई’ नामक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसमें पाकिस्तानी किशोरी मलाला युसूफजई के भी शामिल होने की उम्मीद है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 21, 2013, 18:36

comments powered by Disqus