Last Updated: Saturday, September 21, 2013, 14:47

नई दिल्ली : लंदन के हीथ्रो हवाईअड्डे पर योग गुरु बाबा रामदेव से छह घंटे हुई पूछताछ की आलोचना करते हुए बाबा के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने शनिवार को कहा कि इस घटना से भारत का अपमान हुआ है।
उन्होंने कहा, ‘यह पूरे भारत का अपमान है। यह भारतीय भाषा, भारतीय पहनावे एवं भारतीयों का अपमान है। बाबा रामदेव अपने साथ कुछ कपड़े, मंत्रों की एक किताब और वैदिक ग्रंथ ले गए हैं। अधिकारियों ने योग गुरु को हिरासत में लेने का कोई कारण नहीं बताया। कोई भी भारतीय इस तरह हिरासत में नहीं लिया जाना चाहिए और न ही उसका अपमान होना चाहिए।’
लंदन के कस्टम अधिकारियों ने शुक्रवार रात बाबा रामदेव से करीब छह घंटे तक पूछताछ की। रिपोर्टों में कहा गया कि रामदेव कारोबारी वीजा की बजाय पर्यटक वीजा पर लंदन आए हैं और इसे लेकर उनसे पूछताछ हुई।
गौरतलब है कि स्वामी विवेकानंद की 120वीं जयंती के मौके पर पतंजलि योगपीठ की ओर से आयोजित एक समारोह में शिरकत करने के लिए रामदेव लंदन पहुंचे हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 21, 2013, 14:47