लंबी है दिल्ली में धमाकों की फेहरिस्त - Zee News हिंदी

लंबी है दिल्ली में धमाकों की फेहरिस्त

नई दिल्ली : दिल्ली हाईकोर्ट के गेट नंबर पांच के बाहर हुए  विस्फोट में एक दर्जन से अधिक की मौत और कई दर्जन लोग घायल  हो गए. दिल्ली में यह कोई पहली बार धमाका नहीं हुआ है. इससे पहले भी आतंकी दिल्ली को धमाकों से दहला चुके हैं.
25 मई, 2011 : दिल्ली हाईकोर्ट के गेट नंबर 7 के बाहर एक कार में, नुकसान नहीं
19 सितंबर, 2010 : राष्ट्रमंडल खेल से पहले जामा मस्जिद इलाके में फायरिंग, दो ताइबानी घायल
27 सितंबर, 2008 : महरौली में टिफिन में रखे बम विस्फोट, तीन की मौत
13 सितंबर, 2008 : छह सिलसिलेवार धमाके में 27 की मौत
14 अप्रैल, 2006 : जामा मसजिद में दो बम विस्फोट, 12 घायल
29 अक्तूबर, 2005 : पहाड़गंज, सरोजनी नगर एवं गोविंदपुरी में विस्फोट, 70 मरे
13 दिसंबर, 2001 : संसद भवन पर हमला, पांच आतंकवादी समेत 12 मरे
22 दिसंबर, 2000 : लालकिले में गोलीबारी, दो जवानों सहित 3 लोगों की मौत
9 जनवरी, 1998 : पुलिस मुख्यालय के सामने बम विस्फोट
30 नवंबर, 1997 : चांदनी चौक में मंदिर के निकट विस्फोट, तीन मरे, 73 घायल
26 अक्तूबर, 1997 : करोल बाग में दो विस्फोट, तीन मरे और 23 घायल
10 अक्तूबर, 1997 : शांतिवन, किंग्जवे कैंप और लाल किला के पास विस्फोट, एक की मौत

First Published: Wednesday, September 7, 2011, 12:13

comments powered by Disqus