लकवाग्रस्त हो गई है केंद्र सरकार: जोशी

लकवाग्रस्त हो गई है केंद्र सरकार: जोशी


वाराणसी : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने केंद्र सरकार को लकवाग्रस्त व पंगु करार देते हुए आरोप लगाया कि वह अपनी अर्थव्यवस्था संभालने में असफल है और जनहित में कोई फैसला करने में अक्षम हो गयी है।

वाराणसी के सांसद जोशी ने भाजपा काशी क्षेत्र के गुलाब बाग स्थित कार्यालय में आज पूर्वाह्न संवाददाताओं को बताया कि पेट्रोल मूल्यवृद्धि, लगातार बढ़ रही मंहगाई, देश की सुरक्षा और विदेशों में जमा कालाधन स्वदेश लाने आदि मुद्दों पर ही भाजपा ने 31 मई को भारत बंद का आह्वान किया है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दलों ने इस बंद का समर्थन किया है और वामपंथी दल और समाजवादी पार्टी भी पेट्रोल के मूल्य में बढ़ोतरी के विरोध में भारत बंद के मुद्दे पर साथ हैं।

लोक लेखा समिति के अध्यक्ष जोशी ने कहा कि मैं देश की जनता से अपील करता हूं कि 31 मई को सफल भारत बंद का आयोजन कर सरकार तक जनसंदेश पहुंचा दें कि पेट्रोल के मूल्य में वृद्धि कदापि मंजूर नहीं है। जोशी ने कहा कि सरकार का यह तर्क सही नहीं है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि के चलते पेट्रोल का दाम बढ़ाना पड़ा है। हकीकत यह है कि साल भर के भीतर कच्चे तेल की कीमत नहीं बढ़ी है बल्कि बीच में थोड़ी कम ही हुई है। फिर भी सरकार अपनी हठ पर अड़ी हुई है।(एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 29, 2012, 20:06

comments powered by Disqus