लद्दाख घुसपैठ पर भारत सख्त, कहा- चीन वापस बुलाए सेना| Laddakh

लद्दाख घुसपैठ पर भारत सख्त, कहा- चीन वापस बुलाए सेना

लद्दाख घुसपैठ पर भारत सख्त, कहा- चीन वापस बुलाए सेनाज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली : लद्दाख में चीनी सेना द्वारा घुसपैठ के मामले में कड़ा रुख अख्तियार करते हुए भारत ने मंगलवार को कहा कि चीन को वास्तविक नियंत्रण का सम्मान करना चाहिए। भारत ने चीन से कहा कि वह घुसपैठ की पहली वाली स्थिति बहाल करे।

नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने कहा, ‘लद्दाख के दौलत बेग अल्दी में चीनी सैनिकों के घुसपैठ को लेकर सरकार गंभीर है। चीन को इलाके में घुसपैठ तुरंत बंद करना चाहिए।’

अकबरूद्दी ने उम्मीद जताई का इस मसले का हल निकाल लिया जाएगा।

ज्ञात हो कि चीनी सेना पीएलए ने 15 अप्रैल को भारतीय क्षेत्र लद्दाख में 10 किलोमीटर भीतर घुसपैठ कर वहां तम्बू में चौकी बना लिया।

एक प्रमुख समाचार पत्र की रिपोर्ट में मंगलवार को कहा गया कि पर्वतीय रणकौशल में विशेषज्ञता रखने वाले सेना के एक रेजीमेंट को लद्दाख के दौलत बेग ओल्दी (डीबीओ) सेक्टर में भेजा गया है।

बताया यह भी गया है कि भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने भी चीनी सैनिकों के पोस्ट के पास तंबू में एक अपनी चौकी बनाई है और उनकी गतिविधियों पर नजर रख रही है। रिपोर्टों में बताया गया है कि चीनी सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) गत 15 अप्रैल को भारतीय क्षेत्र लद्दाख में 10 किलोमीटर भीतर दाखिल हुई।

भारतीय परिक्षेत्र में चीनी सैनिकों के घुसपैठ की यह पहली घटना नहीं है। चीनी सैनिक इसके पहले भी वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास भारतीय क्षेत्र में दाखिल हो चुके हैं।

मामले को लेकर दोनों देशों की सेना के बीच आज दूसरी फ्लैग मीटिंग होने वाली है। इन सबके बीच जनरल बिक्रम सिंह आज से दो दिनों की जम्मू एवं कश्मीर की यात्रा पर हैं।

First Published: Tuesday, April 23, 2013, 15:12

comments powered by Disqus