लद्दाख में यथास्थिति कायम रखने पर सहमत हुए भारत और चीन

लद्दाख में यथास्थिति कायम रखने पर सहमत हुए भारत और चीन

लद्दाख में यथास्थिति कायम रखने पर सहमत हुए भारत और चीननई दिल्ली : विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि भारत और चीन लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर 15 अप्रैल से पूर्व वाली स्थिति कायम रखने पर सहमत हो गया है। इसकी पुष्टि के लिए फ्लैग मीटिंग की गई है।

मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि भारत और चीन की सरकार भारत-चीन सीमा के पश्चिमी सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर उस स्थिति को बरकरार रखने पर सहमत हो गया है, जो 15 अप्रैल, 2013 से पहले थी।

उन्होंने कहा कि व्यवस्था की पुष्टि और तरीकों पर काम करने के लिए फ्लैंग मीटिंग की गई है। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद नौ से 10 मई के बीच चीन की यात्रा करेंगे।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि भारत और चीन के विदेश मंत्रालय द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों और चीन के प्रधानमंत्री ली केचियांग की प्रस्तावित भारत यात्रा के बारे में वार्ता करेंगे। सीमा को लेकर भारत और चीन के बीच पैदा हुआ गतिरोध रविवार को समाप्त हो गया।

उल्लेखनीय है कि चीन की सैन्य टुकड़ी लद्दाख के देसपांग क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा से आगे बढ़कर भारत की सीमा में 19 किलोमीटर अंदर तक पहुंच गई थी। उन्होंने वहां तम्बू गाड़ लिए थे। भारतीय सेना ने भी अपनी टुकड़ी पास के क्षेत्र तक भेज दी थी। लम्बी वार्ता के बाद दोनों ओर की सेना ने अपने कदम 15 अप्रैल से पहले वाली स्थिति में वापस खींच लिए। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 6, 2013, 14:44

comments powered by Disqus