Last Updated: Tuesday, November 22, 2011, 08:35
नई दिल्ली : सरकार ने मंगलवार को दोहराया कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई आतंकवादी संगठनों की मदद कर रही है। गृह राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा कि खुफिया जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन विशेषकर लश्कर-ए-तोएबा, जैश-ए-मोहम्मद, हिजबुल मुजाहिदीन आदि आईएसआई से सहायता प्राप्त कर रहे हैं।
उन्होंने लोकसभा को बताया कि सरकार आतंकवाद, अतिवाद और अलगाववाद के सभी रूपों में अभिव्यक्तियों का मुकाबला करने के लिए प्रतिबद्ध है।
सिंह ने किरीट प्रेमजीभाई सोलंकी के सवाल के लिखित जवाब में कहा कि आतंकवाद से निपटने के लिए तमाम उपायों के अलावा सरकार विभिन्न मंचों पर सीमा पार आतंकवाद से जुडे पहलुओं और मुद्दों को उठाती है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 22, 2011, 14:54