Last Updated: Tuesday, March 12, 2013, 16:14
नई दिल्ली : भारत ने 36 संगठनों को आतंकी संगठन घोषित किया है। इनमें लश्कर-ए -तोएबा, जैश-ए-मोहम्मद, सिमी, बब्बर खालसा और खालिस्तान कमांडो फोर्स शामिल हैं।
गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह ने मंगलवार को लोकसभा में बताया कि आतंकवादी संगठनों में लिट्टे, दीनदार अंजुमन, भाकपा-माले-पीपुल्स वार, इसकी समस्त शाखाएं, एमसीसी और इसकी समस्त शाखाएं, अल बदर, अल कायदा भी शामिल हैं। उन्होंने पी. वेणुगोपाल के सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी।
आतंकवादी संगठनों की सूची में शामिल पूर्वोत्तर के संगठनों में उल्फा, डेमोक्रेटिक फ्रंट आफ बोडोलैंड, पीएलए, यूएनएलएफ, कंगलेइपाक कम्युनिस्ट पार्टी, मणिपुर पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट, आल त्रिपुरा टाइगर फोर्स, एनएलएफटी शामिल हैं। मंत्री ने बताया कि हरकत उल मुजाहिदीन-हरकत उल अंसार-हरकत उल जेहाद ए इस्लामी, हिजबुल मुजाहिदीन, जम्मू कश्मीर इस्लामिक फ्रंट भी आतंकवादी संगठनों की सूची में हैं।
उन्होंने बताया कि दुखतरन ए मिल्लत, तमिलनाडु लिबरेशन आर्मी, इंडियन मुजाहिदीन और गारो नेशनल लिबरेशन आर्मी भी सूची में हैं। सिंह ने कहा कि इन सभी को गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम कानून 1967 के अध्याय-6 के तहत आतंकी संगठन घोषित किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 12, 2013, 16:14