Last Updated: Friday, August 9, 2013, 23:40
ज़ी मीडिया ब्यूरो/एजेंसीनई दिल्ली : महत्वपूर्ण जगहों या बाजारों में पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तोएबा की ओर से संभावित हमले का प्रयास करने की खुफिया खबरों के बाद राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
पुलिस को जो एलर्ट जारी किया गया है, उसमें लश्कर संस्थापक हाफिज सईद के भाषण के एक पैरा का हवाला दिया गया है। यह भाषण पिछले महीने पाकिस्तान में दिया गया था, जिसमें उसने खुले तौर पर धमकी दी थी कि उसके आतंकी दिल्ली में हमला करेंगे। यह सूचना दिल्ली पुलिस के साथ साझा की गई और पुलिस ने बाजारों, महत्वपूर्ण सरकारी एवं निजी इमारतों पर तत्काल सुरक्षा कड़ी कर दी।
26/11 हमले का मास्टरमाइंड और आतंकी सरगना हाफिज सईद ने एक रैली में भारत के खिलाफ आग उगलते हुए 2000 में लालकिले पर किए गए आतंकी हमले को दोहराने की धमकी दी। आईबी ने इस संबंध में दिल्ली पुलिस को चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। सईद ने ट्विटर पर भी एक पोस्ट में ईद की ग्रीटिंग्स के साथ भारत के खिलाफ सख्त संदेश भी जारी किया है। रिपोर्ट के अनुसार, सईद ने हाल में कराची में एक रैली में कहा था कि जेहाद को सिर्फ दूसरे देशों तक सीमित न रखकर भारत में भी जोर-शोर से फैलाना चाहिए। जैसे हालात हैं उनमें दिल्ली में साल 2000 जैसा हमला करना बेहद जरूरी है। इस हमले को कोई रोक नहीं सकता।
उधर, सूत्रों के अनुसार बाजारों और शापिंग माल में जगह-जगह सीसीटीवी लगाए गए हैं। पुलिस इन पर कड़ी नजर रख रही है। दिल्ली के पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने हालांकि शहर में सुरक्षा कड़ी करने की बात को कोई खास तवज्जो नहीं दी। उन्होंने कहा कि पुलिस बल स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा इंतजामात की लगातार समीक्षा करता आ रहा है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के तहत हम कड़ी सतर्कता बरत रहे हैं।
यह पूछने पर कि क्या पुलिस को खुफिया एजेंसियों से लश्कर की ओर से कोई संभावित आतंकी हमला करने की खबर मिली है, उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि शहर में फूलप्रूफ सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जो भी सुरक्षा उपाय किए जाने हैं, हम कर रहे हैं।
मुंबई में 2008 के आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड सईद ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि समय करीब है, जब कश्मीर, फलस्तीन और बर्मा में दमन के शिकार लोग आजादी की खुली हवा में ईद मनाएंगे। सूत्रों ने बताया कि संसद परिसर, अंतरराष्ट्रीय हवाई अडडा, रेलवे स्टेशन, अंतर राज्यीय बस टर्मिनस और मेट्रो स्टेशनों जैसे महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर कडी निगरानी रखी जा रही है। दिल्ली की अन्य राज्यों से लगी सीमाओं पर भी चेकिंग बढ़ा दी गई है।
अलर्ट के बाद तटरक्षकों ने बढ़ाई सुरक्षासुरक्षा एजेंसियों की तरफ से दिल्ली में पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तोएबा आतंकी गुट की ओर से हमले की आशंका संबंधी सूचना के मद्देनजर भारतीय तटरक्षक ने देश के पश्चिमी तट के पास सुरक्षा बढ़ा दी है। तटरक्षक के एक अधिकारी ने कहा कि पश्चिमी तट के करीब हमने चौकसी और गश्त गतिविधियां तेज कर दी है।
लश्कर-ए-तोएबा संस्थापक और 26/11 हमले के साजिशकर्ता हाफिज सईद द्वारा राष्ट्रीय राजधानी में लाल किला और अन्य जगहों को निशाना बनाए जाने संबंधी योजना पर केंद्रीय एजेसियों की तरफ से जारी अलर्ट के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हालांकि, तटरक्षक अधिकारियों ने सुरक्षा उद्देश्यों से तैनात किए जाने वाले पोत की संख्या के बारे में कुछ नहीं बताया। उन्होंने कहा कि नौसेना की सहायता से गुजरात और गोवा तट के करीब सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
First Published: Friday, August 9, 2013, 12:26