Last Updated: Tuesday, September 10, 2013, 16:09
नई दिल्ली : कोयला खान आवंटन से जुड़ी फाइलें गुम होने को लेकर राजनीतिक हंगामे के बीच कोयला मंत्रालय श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा कि जिन दस्तावेजों का पता नहीं लगाया जा सका है, उनकी सूची एक-दो दिन में सीबीआई को सौंप दी जाएगी।
जायसवाल ने बताया कि फाइलों की सूची कल या फिर परसों तक सीबीआई को सौंप दी जाएगी। इसके बाद गुम हुई फाइलों के बारे में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी या उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो फाइलें गुम हुई हैं, उनके बारे में आज स्पष्ट तस्वीर सामने आ जाएगी। हालांकि, मंत्री ने गुम हुई फाइलों की संख्या के बारे में टिप्पणी करने से मना किया। पिछले सप्ताह जायसवाल ने कहा था कि उन्होंने अधिकारियों को गुम हुए कागजातों का पता लगाने को कहा है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 10, 2013, 16:09