Last Updated: Monday, December 24, 2012, 20:12

पटना : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने सोमवार को कहा कि दिल्ली में पैरा मेडिकल छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए।
पटना में लालू ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं की जितनी भी निंदा की जाए, कम है। अगर भविष्य में संसद में दुष्कर्म की सजा को सख्त बनाने के लिए कानून में संशोधन पर विचार होगा तो उनकी पार्टी इस प्रकार के अपराध के लिए कड़ी सजा की मांग करेगी।
दिल्ली की घटना के बाद उपजे जनाक्रोश को सही ठहराते हुए लालू ने कहा कि दुष्कर्म के लिए सिर्फ सात वर्ष की सजा किसी भी परिस्थित में उचित नहीं है। इसके लिए कानून में संशोधन किया जाना चाहिए।
पूर्व रेल मंत्री ने बिहार में लागतार हो रहे दुष्कर्म की घटनाओं का भी जिक्र किया और कहा कि राज्य में भी ऐसे अपराध के दोषियों को कठोर सजा मिलनी चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 24, 2012, 20:12