Last Updated: Thursday, April 5, 2012, 13:23
जोधपुर : जोधपुर के एक अस्पताल में लावारिस बच्ची के वास्तविक माता पिता पर संशय दूर हो गया है। डीएनए परीक्षण से आज पुष्टि हो गई कि पूनम कंवर ही इस बच्ची की जैविक माता हैं। दो दंपत्तियों की ओर से एक ही बच्चे पर दावा पेश करने के बाद यह संशय पैदा हुआ था।
पुलिस ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में यह डीएनए रिपोर्ट पेश की जिसे मजिस्ट्रेट ने पूनम के पति चैन सिंह और अस्पताल के अधीक्षक डाक्टर नरेंद्र चांगनी की उपस्थिति में पढा। रिपोर्ट को मंजूर करते हुए सिंह ने बच्ची को स्वीकार करने पर सहमति जताई। यह बच्ची जन्म के तुरंत बाद से अस्पताल नर्सरी इकाई की निगरानी में थी। इसके बाद सिंह ने अदालत के बाहर संवाददाताओं से कहा कि वह कोई भ्रम की स्थिति पैदा होने से बचने के लिए डीएनए रिपोर्ट के नतीजे जानना चाह रहे थे।
इस बच्ची की गत 25 मार्च को अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा गलती से एक बच्चे से अदला बदली हो गई थी। बच्ची को जन्म देने के बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने पूनम को लड़का सौंप दिया, लेकिन करीब दो घंटे बाद उन्होंने कहा कि लड़का उन्हें गलती से सौंपा गया था और इस बच्चे को वापस ले लिया। कर्मचारियों ने उन्हें फिर बच्ची सौंपी और कहा कि यह उनकी बच्ची है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, April 5, 2012, 18:53