Last Updated: Sunday, March 24, 2013, 23:53
नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्रालय हिज्बुल मुजाहिदीन के संदिग्ध आतंकवादी लियाकत अली शाह की दिल्ली पुलिस द्वारा की गयी विवादित गिरफ्तारी के मामले की जांच कराने पर विचार कर रहा है। इस बीच, दिल्ली पुलिस ने ‘फिदायीं’ हमले को अंजाम देने की साजिश से जुड़े हिज्बुल के एक अन्य आतंकवादी का स्केच जारी किया है।
शाह को लेकर दिल्ली पुलिस और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विरोधाभासी बयानों से पैदा हुए विवाद पर गृह मंत्रालय की नजर है। जम्मू-कश्मीर पुलिस का कहना है कि वह एक आतंकवादी है जिसने पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पण किया और इसी सिलसिले में कश्मीर जा रहा था। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने इस मामले में अब तक की जांच से जुड़ी एक रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपी है।
केंद्रीय गृह सचिव आरके सिंह ने बताया कि गृह मंत्रालय ने इस मामले में जम्मू-कश्मीर सरकार की ओर से पेश की गयी दलीलों पर गौर किया है और दिल्ली पुलिस के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा पेश किए गए तथ्यों पर भी विचार हो रहा है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 24, 2013, 23:53