लुधियाना-दिल्ली शताब्दी ट्रेन अब सातों दिन

लुधियाना-दिल्ली शताब्दी ट्रेन अब सातों दिन

रोहतक : रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि लुधियाना और दिल्ली के बीच सप्ताह में दो दिन चलने वाली शताब्दी ट्रेन अब सातों दिन चलेगी। उन्होंने कहा कि यह ट्रेन हरियाणा के जींद में भी रूकेगी।

रेल मंत्री खड़गे यहां 181 करोड़ रूपए की रोहतक रेलवे बाईपास लाइन का उद्घाटन करने आए थे। यह बाईपास पुराने रोहतक गोहाना रेल मार्ग का स्थान लेगा जो रेलवे स्टेशन से शुरू होकर जिले के मकरौली कलां गांव तक जाता है। इस बाईपास से शहर में यातायात जाम कम लगेगा।

मंत्री ने कहा कि इस लाइन के हटाने से तीसरी रोहतक समरगोपालपुर लाईन उपलब्ध होगी जिससे सीधे पानीपत का मार्ग मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘इससे रोहतक शहर का विकास होगा क्योंकि पिछला रोहतक मकरौली लाइन हटा दी जाएगी।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 28, 2013, 20:52

comments powered by Disqus