लेफ्टिनेंट जनरल सुहाग को जवाब के लिए 10 दिन और समय

लेफ्टिनेंट जनरल सुहाग को जवाब के लिए 10 दिन और समय

नई दिल्ली : रक्षा मंत्रालय द्वारा विस्तृत रिपोर्ट मांगे जाने के बाद सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने तीन कार्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल दलबीर सिंह सुहाग को कारण बताओ नोटिस का जवाब देने के लिए और दस दिनों का समय दिया है। सुहाग अगले दो साल में देश के सेना प्रमुख बन सकते हैं।

अधिकारी को पिछले साल असम में एक नाकाम खुफिया अभियान से निपटने के मामले में उनकी ओर से हुयी चूक के लिए 19 मई को कारण बताओ नोटिस जारी किया था और सात दिन के अंदर जवाब देने को कहा था।
लेफ्टिनेंट जनरल सुहाग के नजदीकी सूत्रों ने आज बताया कि सेना मुख्यालय से मिले एक संदेश में कहा गया है कि सेना प्रमुख द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस का जवाब देने के लिए लेफ्टिनेंट जनरल सुहाग और 10 दिनों का समय ले सकते हैं।

नये निर्देशों के तहत लेफ्टिनेंट जनरल सुहाग अब 10 जून तक नोटिस का जवाब भेज सकते हैं। बहरहाल, जनरल वीके सिंह ने लेफ्टिनेंट जनरल सुहाग को अनुशासन और सतकर्ता प्रतिबंधों के तहत रखा है, जिसका मतलब उनकी प्रोन्नति नहीं हो सकती।

First Published: Tuesday, May 29, 2012, 23:27

comments powered by Disqus