Last Updated: Friday, May 25, 2012, 00:19
नई दिल्ली : थलसेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने अपनी रिटायरमेंट के कुछ दिन पूर्व ले. जनरल रैंक के एक अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है जो अगले दो साल में सेना के प्रमुख बन सकते हैं।
यह नोटिस असम के जोरहाट जिले में एक नाकाम खुफिया अभियान के मामले से निपटने में उनकी ओर से हुई कथित चूक के कारण दी गई है। नोटिस में ले. जनरल दलबीर सिंह सुहाग पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने एक खुफिया एवं सतर्कता इकाई से निपटने में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन नहीं किया।
उत्तराधिकारी सूची में अगले सेना प्रमुख ले. जनरल बिक्रम सिंह के बाद ले. जनरल दलबीर सिंह सुहाग का नाम है। जनरल वीके सिंह ने नोटिस में कहा कि उनकी ओर से हुई चूक के कारण थलसेना प्रमुख के स्तर पर उचित रूप में उनकी निंदा की जरूरत है। वे चूक के कारणों को बताएं और इस कारण बताओ नोटिस का सात दिनों के अंदर जवाब दें। ऐसा नहीं करने पर कोई एकतरफा फैसला लिया जा सकता है। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 25, 2012, 00:19