लेफ्ट सांसदों एवं विधायकों से आज मिलेंगे प्रणब

लेफ्ट सांसदों एवं विधायकों से आज मिलेंगे प्रणब

लेफ्ट सांसदों एवं विधायकों से आज मिलेंगे प्रणब
कोलकाता : संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी ने कहा कि वह 19 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में अपने पक्ष में समर्थन मांगने के लिए कल यहां माकपा एवं फारवार्ड ब्लाक के सांसदों और विधायकों से मिलेंगे।

मुखर्जी ने दक्षिण कोलकाता में अपने निवास पर कहा कि मैं समर्थन मांगने के लिए सभी राज्यों में जा रहा हूं। मैं अपनी उम्मीदवारी के पक्ष में समर्थन मांगने के लिए पहले ही 14-15 राज्यों की यात्रा कर चुका हूं। उन्होंने कहा कि मैं माकपा और फारवार्ड ब्लाक के सांसदों एवं विधायकों से सोमवार को मिलूंगा। इन दोनों वामदलों ने मेरा समर्थन करने का वादा किया है। मुखर्जी वाम नेताओं से मिलने के बाद पश्चिम बंगाल के कांग्रेस सांसदों एवं विधायकों से भी मिलेंगे। ये बैठकें विधानसभा में होने का कार्यक्रम है।

मुखर्जी ने हालांकि इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि वह समर्थन के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलेंगे या नहीं। तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता ने राष्ट्रपति पद के लिए मुखर्जी की उम्मीदवारी का खुलकर विरोध किया था और इस पद के लिए अन्य नाम प्रस्तावित किए थे। ममता के संप्रग के उम्मीदवार का विरोध करने के फैसले के बाद कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के बीच संबंध तनावपूर्ण हो गया।

मुखर्जी का इस राष्ट्रपति चुनाव में पूर्व लोकसभाध्यक्ष पीए संगमा से मुकाबला होगा जिन्हें भाजपा तथा कुछ अन्य दलों का समर्थन प्राप्त है। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 9, 2012, 09:33

comments powered by Disqus