लोकपाल अगर नहीं आया तो सरकार को जाना होगा: अन्ना

लोकपाल अगर नहीं आया तो सरकार को जाना होगा: अन्ना

लोकपाल अगर नहीं आया तो सरकार को जाना होगा: अन्नानई दिल्ली: गांधीवादी कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने आज अपने अनशन के दूसरे दिन सरकार को चेतावनी दी कि यदि उसने सशक्त लोकपाल विधेयक नहीं लाया तो उसे जाना होगा क्योंकि ‘विरोध प्रदर्शन की लहर’ बन रही है ।

कल हुई भारी भीड़ के बाद आज सुबह अनशन स्थल जंतर मंतर पर करीब 400 लोग हैं । आयोजकों ने कहा कि बारिश और मेट्रो सेवाओं में आई बाधा के कारण कम लोग आये हैं । उन्होंने कहा कि दिन चढ़ने के साथ लोगों में बढ़ोत्तरी होगी ।

हजारे ने आज 11 बजे मंच संभाला और कहा, ‘देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की लहर बन रही है । मुझे ऐसा लग रहा है कि सरकार को एक सशक्त लोकपाल विधेयक लाना होगा या उसे जाना जोगा ।’

उनके प्रमुख सहयोगी अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, ‘इस बार करो या मरो । यह सप्ताह देश को समर्पित करिये । आप अपने कार्यालय और कालेज से छुट्टी लीजिये । सड़कों पर आइये । केवल एक सप्ताह के लिये ।’ उन्होंने कहा, ‘‘भ्रष्टाचार मुक्त भारत के लिये प्रार्थना कीजिये । मुझे पूरा विश्वास है कि भारत का समय आ गया है । भविष्य भारत का है । और यह जल्द होगा ।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, July 30, 2012, 13:59

comments powered by Disqus