लोकपाल बिल को संशोधन पेश करेगी माकपा - Zee News हिंदी

लोकपाल बिल को संशोधन पेश करेगी माकपा




नई दिल्ली : सरकार के नियंत्रण से बाहर सशक्त लोकपाल की वकालत करते हुए मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने सोमवार को कहा वह पिछले सप्ताह लोकसभा में पेश किए गए कमजोर और बेहद त्रुटिपूर्ण भ्रष्टाचार निरोधक विधेयक के लिए दो संशोधन पेश करेंगे। माकपा सांसद बृंदा करात ने सोमवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि हम विधेयक में दो संशोधन पेश कर रहे हैं।

 

उन्होंने कहा कि ये संशोधन लोकपाल विधेयक पर संसद की स्थायी समिति की रपट पर माकपा के असहमति नोट पर आधारित है। उन्होंने कहा कि हम सरकार से लोकपाल के अधिकार क्षेत्र के तहत एक पूरी तरह स्वतंत्र जांच एजेंसी की मांग कर रहे हैं, जिसे भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के दायरे में आने वाले सभी मामलों पर फैसला लेने का विशेषाधिकार होगा। दूसरा महत्वपूर्ण संशोधन, चयन और हटाने से संबद्ध है, जिस पर वर्तमान सरकार का पूरा नियंत्रण है।

 

लोकपाल विधयेक का कड़ा विरोध करते हुए करात ने कहा सशक्त लोकपाल बनाने की परिकल्पना करने वाले कानून के प्रति सरकार का रुख नकारात्मक है। उन्होंने कहा कि जहां तक मेरी पार्टी का सवाल है, उसकी राय में यह बहुत कमजोर और बेहद त्रुटिपूर्ण विधेयक है। ऐसा लगता है कि सरकार का रुख इतना नकारात्मक है कि उसने इस विधेयक में कई किंतु-परंतु लगा दिए हैं, इसका फायदा उन्हीं लोगों को होगा जो भ्रष्टाचार के मामले में अदालत से बचना चाहते हैं।

(एजेंसी)

First Published: Monday, December 26, 2011, 15:51

comments powered by Disqus