'लोकपाल बिल पर धोखा दे रही यूपीए सरकार'

'लोकपाल बिल पर धोखा दे रही यूपीए सरकार'

'लोकपाल बिल पर धोखा दे रही यूपीए सरकार'पटना: लोकसभा में लोकपाल विधेयक पारित होने में देरी पर नाराजगी जाहिर करते हुए अन्ना हजारे ने मंगलवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार उन्हें और लोगों को धोखा दे रही है। यहां एक संवाददाता सम्मेलन में हजारे ने कहा कि इस मुद्दे पर केंद्र सरकार हमें धोखा दे रही है।

संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी के उन्हें लिखे गए पत्र जिसमें उन्होंने संसद के आगामी सत्र में विधेयक पारित कराने का वादा किया है के बारे में पूछे जाने पर अन्ना ने कहा कि इस पत्र में कुछ भी नया नहीं है।

उन्होंने कहा कि मुझे चिट्ठियों के मार्फत पिछले दो वर्षो से दिलासा दिलाया जा रहा है कि लोकपाल विधेयक शीघ्र पारित हो जाएगा, लेकिन यह अभी तक पारित नहीं हुआ है।

उन्होंने दावा किया कि सरकार की मंशा भ्रष्टाचार को खत्म करने की है ही नहीं। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर सकरकार की मंशा साफ नहीं है।

बुधवार को होने वाली जनतंत्र रैली में हिस्सा लेने के लिए यहां पहुंचने पर अन्ना के समर्थकों ने हवाई अड्डे पर उनका जोरदार स्वागत किया।

जानेमाने समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण के आवास पर रुके अन्ना ने कहा कि पटना को जेपी की भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम की विरासत के रूप में और संपूर्ण क्रांति के उनके सपने को पूरा करने के लिए चुना गया है।

उन्होंने घोषणा की कि लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने और देश में तंत्र में बदलाव के लिए एकजुटता पैदा करने के लिए पटना रैली के बाद वे फरवरी में चार और राज्यों का दौरा करेंगे और अन्य राज्यों का दौरा मार्च से शुरू करेंगे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वे जीवन र्पयत तंत्र में बदलाव के लिए संघर्ष करते रहेंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 29, 2013, 22:29

comments powered by Disqus