`लोकपाल बिल पारित कराने को नोटिस भेजे`

`लोकपाल बिल पारित कराने को नोटिस भेजे`

नई दिल्ली : सरकार ने गुरुवार को कहा कि संसद के मौजूदा बजट सत्र के दौरान लोकपाल विधेयक पर चर्चा एवं पारित करने के लिए राज्यसभा सचिवालय को नोटिस भेजे गए हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री वी. नारायणसामी ने बसवाराज पाटिल के सवालों के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लोकसभा में पारित लोकपाल एवं लोकायुक्त विधेयक 2011 अभी राज्यसभा में लंबित है।

राज्यसभा ने इस विधेयक को सदन की प्रवर समिति को भेजा था और इस समिति ने 23 नवंबर 2012 को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। उन्होंने कहा कि संसद के मौजूदा बजट सत्र में इस विधेयक पर चर्चा करने, इसे पारित करने और प्रवर समिति की रिपोर्ट के अनुसार जरूरी संशोधन करने के लिए सरकार ने राज्यसभा सचिवालय को नोटिस भेजे हैं। यह नोटिस 18 फरवरी 2013 को भेजे गए हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 14, 2013, 18:01

comments powered by Disqus