लोकपाल बिल पारित होने में हो सकती है देरी

लोकपाल बिल पारित होने में हो सकती है देरी

नई दिल्ली : लोकपाल विधेयक पारित होने में और विलंब होना तय नजर आ रहा है क्योंकि विधेयक पर विचार कर रही संसदीय समिति के संसद के शीतकालीन सत्र तक समय विस्तार मांगने की संभावना है ।

समझा जाता है कि लोकपाल और लोकायुक्त विधेयक पर राज्यसभा की प्रवर समिति की आज की बैठक में तय किया गया है कि विधेयक पर संपूर्ण रूप से विचार के लिए समय विस्तार मांगा जाएगा ।

समिति का कार्यकाल तीन सितंबर को समाप्त होने जा रहा है और उच्च सदन में इसके कार्यकाल विस्तार के लिए संभवत: प्रस्ताव पेश किया जाएगा । समय विस्तार शीतकालीन सत्र के पहले सप्ताह तक मांगा जा सकता है ।
सूत्रों ने संसद की कार्यवाही में लगातार बाधा पहुंचने का हवाला देते हुए कहा कि प्रस्ताव को कल ही पेश किया जा सकता है लेकिन यह सब कुछ सदन की कार्यवाही पर निर्भर करता है ।

कार्मिक राज्य मंत्री वी नारायणसामी ने राज्यसभा में यह विधेयक पेश किया था । उन्होंने उम्मीद जतायी थी कि समिति अपनी सिफारिशों को मानसून सत्र के अंतिम सप्ताह तक अंतिम रूप दे लेगी । (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 30, 2012, 19:45

comments powered by Disqus