‘लोकपाल बिल में संशोधन पेश करेगी तृणमूल’ - Zee News हिंदी

‘लोकपाल बिल में संशोधन पेश करेगी तृणमूल’

 

नई दिल्ली : संसद के निचले सदन लोकसभा में पारित लोकपाल विधेयक में राज्यों में लोकायुक्तों की स्थापना सम्बंधी प्रावधान से नाखुश तृणमूल कांग्रेस ने कहा है कि वह राज्यसभा में इस पर संशोधन पेश करेगी। केंद्र में सत्ताधारी संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की प्रमुख सहयोग तृणमूल कांग्रेस के इस रुख से सरकार परेशानी और बढ़ गई है।

 

तृणमूल के राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि मुखर्जी के साथ बातचीत के बाद राज्यसभा में हमारे नेता मुकुल राय ने सभी सांसदों से बातचीत की और इसके बाद हमने कोलकाता में अपनी अध्यक्ष से बात की। हम एक संशोधन पेश करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने ममता बनर्जी से बात की और उस बैठक से पहले हमारा जो भी फैसला था उसमें अब तक कोई बदलाव नहीं हुआ है।

 

राज्यसभा में तृणमूल के छह सांसद हैं और वह लोकपाल विधेयक में राज्यों में लोकायुक्तों की नियुक्ति सम्बंधी प्रावधान को हटाने की मांग कर रही है। उसका मानना है कि यह देश के संघीय ढांचे में हस्तक्षेप है।

First Published: Thursday, December 29, 2011, 13:10

comments powered by Disqus