Last Updated: Wednesday, May 8, 2013, 13:06

नई दिल्ली : विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी दलों के भारी हंगामे के बीच बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई।
लोकसभा की कार्यवाही पूर्वाह्न् 11 बजे के स्थगन के बाद दोपहर 12 बजे शुरू हुई। लेकिन भ्रष्टाचार के विभिन्न मामलों में रेल मंत्री पवन कुमार बंसल तथा केंद्रीय कानून मंत्री अश्विनी कुमार के इस्तीफे की मांग को लेकर विपक्ष का हंगामा जारी रहा, जिसे देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 8, 2013, 13:06