Last Updated: Friday, March 1, 2013, 13:27
नई दिल्ली : गुजरात की बनासकांठा सीट से कांग्रेसी सांसद मुकेश भैरवदानजी गडवी के निधन के कारण लोकसभा की बैठक शुक्रवार को दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।
सुबह सदन की बैठक शुरू होने पर अध्यक्ष मीरा कुमार ने सदस्यों को गडवी के निधन के बारे में सूचित किया। गडवी ने आज सुबह अहमदाबाद में अंतिम सांस ली। 50 वर्षीय गडवी पिछले कुछ समय से बीमार थे। अध्यक्ष ने 27 फरवरी को कोलकाता के एक व्यस्त बाजार में आग लगने की घटना में मारे गए 19 लोगों तथा घायलों के प्रति भी शोक और संवेदना जाहिर की।
सदस्यों ने अपने स्थान पर खड़े होकर दिवंगत नेता गडवी और कोलकाता अग्निकांड के पीड़ितों को कुछ क्षण मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद अध्यक्ष ने बैठक दिनभर के लिए स्थगित कर दी। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 1, 2013, 13:27