लोकसभा की बैठक अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

लोकसभा की बैठक अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

नई दिल्ली : लोकसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही आज रात अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने सदन की बैठक अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किये जाने की घोषणा की।

एक महीना लंबा लोकसभा का यह मानसून सत्र पांच अगस्त से शुरू हुआ था और पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक सदन की बैठक 30 अगस्त तक चलनी थी लेकिन बाद में इसे एक सप्ताह बढाकर छह सितंबर तक कर दिया गया था।

इस सत्र के दौरान सदन ने खाद्य सुरक्षा और भूमि अधिग्रहण संबंधी ऐतिहासिक विधेयकों को पारित करने के साथ ही पेंशन विधेयक, लोक प्रतिनिधित्व संशोधन विधिमान्यकरण विधेयक और राजीव गांधी राष्ट्रीय विमानन विश्वविद्यालय विधेयक को भी मंजूरी प्रदान की। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 7, 2013, 00:17

comments powered by Disqus