Last Updated: Tuesday, May 28, 2013, 22:23
नई दिल्ली : भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल रशीद अंसारी और कुछ दूसरे नेताओं ने आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी की कामयाबी के लिए पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह की ओर से ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में चादर चढ़ाई।
अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से जारी बयान के अनुसार अंसारी और मोर्चे के कुछ दूसरे वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कल शाम राजनाथ सिंह, मुख्तार अब्बास नकवी और शाहनवाज की तरफ से चादर चढ़ाने के साथ लोकसभा चुनाव में कामयाबी की दुआ की। इन लोगों ने छत्तीसढ़ में नक्सली हमले में मारे गए लोगों के लिए भी दुआ की।
अंसारी ने कहा, ‘‘देश की जनता महंगाई, भ्रष्टाचार से परेशान है और वह केंद्र सरकार से निजात पाना चाहती है। ऐसे में भाजपा और उसके नेतृत्व वाला गठबंधन ही देश के सामने विकल्प है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 28, 2013, 22:23