‘आम चुनाव से पहले मोदी को फंसाने की कोशिश कर रही सरकार?’ Narendra Modi

‘लोकसभा चुनाव से पहले मोदी को फंसाने की कोशिश कर रही सरकार?’

‘लोकसभा चुनाव से पहले मोदी को फंसाने की कोशिश कर रही सरकार?’नई दिल्ली : इशरत जहां मुठभेड़ मामले में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की कथित भूमिका की जांच में हो रही देरी पर समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता नरेश अग्रवाल ने शनिवार को सरकार पर सवाल उठाया।

अग्रवाल ने कहा कि यह समझ से परे है कि सरकार और उसे रिपोर्ट करने वाली जांच एजेंसियों ने मामले की जांच में चार वर्षों का समय क्यों लगा दिया।

उन्होंने कहा,‘ऐसा नहीं है कि मोदी को बख्श दिया जाएगा। लेकिन जो मैं कहना चाहता हूं, वह यह है कि मुठभेड़ की जांच सीबीआई वर्ष 2009 से कर रही है, वह अब तक नरेंद्र मोदी तक क्यों नहीं पहुंची। और अब जब चुनाव नजदीक आ रहा है तो वे सच्चाई का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। इससे यह साफ जाहिर होता है कि यह सरकार जानबूझकर नरेंद्र मोदी को फंसाने की कोशिश कर रही है। हमें यह सब कुछ अदालत पर छोड़ देना चाहिए।’

कुछ मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ मामले में इंटेलिजेंस ब्यूरो के एक वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने जो साक्ष्य जुटाएं हैं, उससे केंद्रीय गृह मंत्रालय संतुष्ट नहीं है।

इस बीच, मोदी ने गुरुवार को कांग्रेस पार्टी पर एक बार फिर निशाना साधा। मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सत्ता में बने रहने के लिए अलोकतांत्रिक तरीकों का इस्तेमाल कर रही है।

इशरत मामले में इंटेलिजेंस ब्यूरो के शीर्ष अधिकारी से पूछताछ का हवाला देते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सीबीआई और आईबी को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा कर दिया है।

ज्ञात हो कि सीबीआई ने इस महीने की शुरुआत में मामले में कथित भूमिका के लिए इंटेलिजेंस ब्यूरो के विशेष निदेशक राजिंदर कुमार से पूछताछ की। 15 जून 2004 को 19 वर्षीया इशरत और तीन अन्य अहमदाबाद के बाहरी इलाके में अपराध शाखा के साथ हुई कथित मुठभेड़ में मारे गए थे।

गुजरात उच्च न्यायालय के दिशानिर्देश पर सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है। अपराध शाखा ने उस समय दावा किया था कि आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के चार सदस्य मोदी को मारने के अभियान पर थे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 29, 2013, 17:15

comments powered by Disqus