Last Updated: Monday, March 11, 2013, 12:32
नई दिल्ली : लोकसभा ने सोमवार को वेनेज्वेला के दिवंगत राष्ट्रपति हयूगो शावेज़ के असामयिक निधन पर शोक प्रकट किया और कुल पलों का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। सदन की कार्यवाही शुरू होने पर अध्यक्ष मीरा कुमार ने सदन को बताया कि हम यह जानकार काफी स्तब्ध है कि पांच मार्च 2013 को वेनेजुएला के राष्ट्रपति शावेज का असमय निधन हो गया।
उन्होंने कहा कि शावेज वेनेज्वेला के करिश्माई और लोकप्रिय नेता थे जिन्होंने कमजोर वर्ग के लोगों की दशा को बेहतर बनाने के लिए हमेशा काम किया। हमारे देश का वेनेज्वेला के साथ करीबी संबंध रहा है और राष्ट्रपति शावेज के कार्यकाल में यह और मजबूत हुआ। हम राष्ट्रपति शावेज के निधन पर शोक प्रकट करते हैं और इस दुख की घड़ी में वेनेज्वेला के लोगों के साथ हैं। इसके बाद सदन ने कुछ पलों का मौन रखकर श्रद्धांजलि व्यक्त की। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 11, 2013, 12:32