लोकसभा में पाकिस्तान के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास

लोकसभा में पाकिस्तान के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास

लोकसभा में पाकिस्तान के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पासनई दिल्ली : संसद ने पाकिस्तानी नेशनल एसेंबली के उस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से खारिज कर दिया, जिसमें भारतीय सेना और जनता के खिलाफ पूरी तरह से बेबुनियाद आरोप लगाये गये हैं।

लोकसभा में अध्यक्ष मीरा कुमार और राज्यसभा में सभापति हामिद अंसारी ने पाकिस्तानी नेशनल एसेंबली के प्रस्ताव के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया, जिसे दोनों ही सदनों में ध्वनिमत से मंजूर किया गया।

प्रस्ताव में कहा गया कि पाकिस्तान या पाकिस्तान की जनता के लिए भारत खतरा नहीं है। वो आतंकी समूह क्षेत्र की शांति के लिए सबसे बडा खतरा बन गये हैं, जिन्हें भारत को निशाना बनाने के लिए पाकिस्तान पाल पोस रहा है। इसमें कहा गया कि सदन पाकिस्तानी सेना की कार्रवाई की कडी निन्दा करता है और इस बात को फिर से दोहराता है कि पाकिस्तान द्वारा अवैध रूप से कब्जा की गयी भूमि सहित पूरा जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और हमेशा रहेगा।

लोकसभा में जिस समय यह प्रस्ताव पारित हो रहा था, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज और राजग के कार्यकारी अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी सहित सभी दलों के वरिष्ठ नेता और बडी संख्या में सदस्य मौजूद थे। (एजेंसी)


First Published: Wednesday, August 14, 2013, 13:51

comments powered by Disqus