लोकसभा में सोनिया और विपक्ष दोनों को भाए पाल!

लोकसभा में सोनिया और विपक्ष दोनों को भाए पाल!

लोकसभा में सोनिया और विपक्ष दोनों को भाए पाल!नई दिल्ली : अक्सर सदन में नियमों और व्यवस्था का हवाला देने वाले कांग्रेस सदस्य जगदम्बिका पाल मंगलवार को लोकसभा में पहली बार आसन पर विराजमान हुए और इस दौरान उन्होंने विभिन्न मुद्दों को लेकर हंगामा और नारेबाजी कर रहे सदस्यों को संसदीय परंपराओं की दुहाई देते हुए खाद्य सुरक्षा विधेयक पर चर्चा में सहयोग की विफल अपील की।

कोल फाइल लापता होने और एकीकृत आंध्र को लेकर क्रमश: भाजपा और तेदेपा सदस्यों की नारेबाजी के बीच जैसे ही पाल पहली बार आसन पर आए तो सदस्यों, खासकर कांग्रेसी सदस्यों ने जोरदार तरीके से मेजें थपथपाकर उनका स्वागत किया।

इसके तुरंत बाद तेदेपा सदस्य आसन के समक्ष आकर एकीकृत आंध्र की मांग करने लगे जबकि दूसरी ओर भाजपा सदस्य अपने स्थानों पर खड़े होकर कोलगेट संबंधी लापता फाइलों के बारे में प्रधानमंत्री से स्पष्टीकरण की मांग करने लगे।

सदन के पीठासीन सभापतियों के पैनल में पिछले सप्ताह ही शामिल किए गए पाल ने पहली बार आसन संभालने की दुहाई देते हुए सदस्यों से सदन के संचालन में उनके सहयोग की अपील की।

तेदेपा सदस्यों से अपनी सीटों पर जाने की अपील करते हुए पाल ने कहा, ‘इस सदन की एक परंपरा रही है कि वह अपना पहला भाषण देने वाले नए सदस्य के भाषण में व्यवधान पैदा नहीं करता। चूंकि यह मेरा पहला दिन है और आप सभी ने मुझमें अपना विश्वास जताया है, मैं आप सभी से अपील करता हूं कि सदन के संचालन में मेरी मदद करें।’

हंगामे और नारेबाजी के बीच पाल ने कहा कि महत्वपूर्ण खाद्य सुरक्षा विधेयक सहित सदन के समक्ष कई कामकाज लंबित हैं। उन्हें आसन से विधेयक को ‘हमारा विधेयक’ और ‘मेरे मंत्री’ कहते भी सुना गया। इस दौरान सदन में मौजूद संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी और कई अन्य मंत्री पाल द्वारा इस प्रकार की टिप्पणियां किए जाने के दौरान मुस्कुराते नजर आए।

हालांकि, हंगामा कर रहे सदस्यों पर पाल की अपील का कोई असर नहीं हुआ और उन्होंने बैठक दोपहर एक बजे तक के लिए स्थगित कर दी। इसके तुरंत बाद पाल कांग्रेस अध्यक्ष के पास गए जो उनके सदन के संचालन के अंदाज पर मुस्कुरा रही थीं।

फिर उन्होंने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी तथा मुरली मनोहर जोशी के पास जाकर उनका अभिवादन किया। आडवाणी काफी देर तक उनसे बात करते देखे गए और भाजपा के कुछ सदस्य मजाक में यह कहते सुने गए कि पाल को प्रधानमंत्री या सदन का उपाध्यक्ष बना दिया जाना चाहिए।

अकाली दल की हरसिमरत कौर ने पाल को बधाई देते हुए कहा कि उनका भाषण ‘बेहतरीन था क्योंकि इससे न केवल मैडम (सोनिया) बल्कि विपक्ष भी खुश हुआ।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 20, 2013, 16:46

comments powered by Disqus