लोकसभा शुक्रवार तक के लिए स्थगित

लोकसभा शुक्रवार तक के लिए स्थगित

नई दिल्ली: तेलंगाना राज्य गठन के निर्णय के विरोध में कई दिनों से सदन की कार्यवाही को बाधित कर रहे कांग्रेस और तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) सदस्यों को निलंबित करने के प्रस्ताव पर गुरुवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच हुए विवाद और हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। एक आश्चर्यजनक कदम के तहत संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने आंध्र प्रदेश का विभाजन कर तेलंगाना के गठन का विरोध करने वाले 11 सदस्यों के निलंबन का प्रस्ताव पेश किया।

इनमें कांग्रेस के सात और तेदेपा के चार सदस्य शामिल हैं। कमलनाथ ने इन सदस्यों के नाम पढ़ते हुए कहा कि पहले ही दिन से सदन की कार्यवाही नहीं चल रही है। मैं प्रस्ताव रखता हूं कि इन सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया जाए।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सुषमा स्वराज ने इसका विरोध करते हुए कहा कि मैं इसका विरोध करती हूं। हम तेलंगाना के गठन के पक्ष में हैं लेकिन कांग्रेस ने जिस तरह से इसकी घोषणा की है वह दुखद है।

लोकसभा अध्यक्ष ने प्रस्ताव को ध्वनिमत से स्वीकार कर लिया। इसके बाद भाजपा, अकाली दल, शिवसेना, जदयू, वामदल, बीजद और समाजवादी पार्टी ने एक साथ इसका विरोध किया। हंगामे के बीच अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 12.45 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर भी दृश्य पहले जैसा ही था। इसके कारण सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई। सूत्रों ने कहा कि प्रस्ताव सदन के समक्ष लंबित है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 22, 2013, 16:27

comments powered by Disqus