Last Updated: Sunday, April 28, 2013, 21:04
नई दिल्ली : लोक जनशक्ति पार्टी नेता रामविलास पासवान को छाती में जकड़न की शिकायत के बाद यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फोर्टिस अस्पताल में उनका इलाज कर रहे डाक्टरों ने बताया कि राज्यसभा सदस्य पासवान पूरी तरह से ठीक हैं और उन्हें एक दो दिनों में छुट्टी दे दी जाएगी।
डाक्टरों ने कहा कि 67 वर्षीय पासवान ने छाती में संक्रमण के बाद कुछ एंटीबायोटिक दवाइयां ली थीं। इसके बाद उन्हें जकड़न की शिकायत हुई। पासवान ने 14 अप्रैल को अपनी तीन महीने की ‘बिहार बचाओ यात्रा’ पूरी की थी। वरिष्ठ डाक्टर विजय कुमार ने कहा, ‘वह पूरी तरह से ठीक हैं और बातचीत कर रहे हैं। उन्हें एक दो दिनों में छुट्टी दे दी जाएगी। चिंता की कोई बात नहीं है।’
पूर्व केंद्रीय मंत्री पासवान को छाती में जकड़न की शिकायत करने के बाद शनिवार को न्यू फ्रेंड्स कालोनी के पास अस्पताल ले जाया गया। लोजपा महासचिव ए. अब्दुल खालिक उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि पासवान ठीक हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 28, 2013, 20:04