Last Updated: Thursday, September 5, 2013, 13:14
नई दिल्ली : राज्यसभा में गुरुवार को जनता दल (युनाइटेड) और समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसदों द्वारा गुजरात पुलिस के जेल में बंद अधिकारी डी.जी. वंजारा द्वारा गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लिखे पत्र का मुद्दा उठाते हुए हंगामा करने के बाद सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। सुबह 11 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई जद (यू) और सपा सदस्यों ने इस मुद्दे को उठाना शुरू कर दिया।
विपक्ष के विरोध के चलते कार्यवाही में व्यवधान पहुंचने पर उप सभापति पी.जे. कुरियन ने सदन को 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी डी.जी. वंजारा पर तीन फर्जी मुठभेड़ों का मामला दर्ज है और वह इसी संबंध में जेल में बंद हैं। उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री से धोखा मिलने की बात कहते हुए मंगलवार को अपना इस्तीफा सौंपा था।
वंजारा ने एक पत्र लिखकर मोदी व गुजरात के पूर्व गृह मंत्री अमित शाह पर फर्जी मुठभेड़ों में कथित आतंकवादियों को मार गिराए जाने की स्वीकृति देने की बात कही थी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 5, 2013, 13:14