Last Updated: Thursday, September 5, 2013, 23:05
नई दिल्ली : कांग्रेस ने आज गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमले तेज करते हुए कहा कि असली अपराधी अभी भी जेल में नहीं हैं। साथ ही तुलसीराम प्रजापति फर्जी मुठभेड़ मामले से जुड़े स्टिंग आपरेशन और पूर्व अधिकारी डीजी वंजारा के पत्र के बाद उभरे ‘नए तथ्यों’ पर कार्रवाई की मांग की।
पार्टी प्रवक्ता भक्त चरण दास ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग द्वारा आज सीबीआई को भेजे पत्र का उल्लेख किया जिसमें एजेंसी से जांच करने के लिए कहा गया है कि क्या प्रजापति मामले में चल रही जांच और न्यायिक प्रक्रिया में हेरफेर किया गया है।
कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रमुख अजय माकन ने कहा कि अब चूंकि राष्ट्रीय अनुसूचिज जाति आयोग ने इस मुद्दे में कदम बढाया है और सीबीआई से मामले की जांच करने को कहा है ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री को जांच पूरी होने तक इस्तीफा दे देना चाहिए।
प्रजापति 2006 में गुजरात पुलिस द्वारा कथित फर्जी मुठभेड़ में मारा गया था। वह ओबीसी जाति का था। भक्त चरण दास ने कहा कि नये तथ्य सार्वजनिक रूप से उभर कर आ रहे हैं। धीरे धीरे सचाई बाहर आ रही है। इस आलोक में हमें कदम उठाना होगा। वंजारा का पत्र भी यह दर्शाता है कि अब तक सिर्फ मामले को ढकने का प्रयास किया गया है और असली दोषी अभी भी जेल में नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 5, 2013, 23:05