वंशवाद का शासन विकास में बड़ी बाधा : नरेंद्र मोदी

वंशवाद का शासन विकास में बड़ी बाधा : नरेंद्र मोदी

वंशवाद का शासन विकास में बड़ी बाधा : नरेंद्र मोदीअहमदाबाद : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कांग्रेस नीत संप्रग सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी आर्थिक नीतियों का विमान उड़ान भरने की जगह हादसे का शिकार हो गया है। मोदी ने भारत के विकास में वंशवादी शासन को पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराया।

मोदी ने अमेरिका में गुजरातियों के एक सम्मेलन को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए कहा कि चीजों को आगे ले जाने के बजाय संप्रग सरकार ने एक दशक खराब कर दिया। संप्रग की आर्थिक नीतियों का विमान उड़ान भरने के बजाय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गांधी परिवार पर भी कटाक्ष करते हुए मोदी ने कहा, ‘वंशवाद का शासन भारत के विकास में सबसे बड़ी बाधा है।’ मोदी ने कहा, ‘अपने ज्ञान और कौशल से भारत को विदेशों में गौरवान्वित करने वाले ये युवा किसी राजवंश से नहीं आते हैं बल्कि वे अपनी प्रतिभा से आगे बढ़ रहे हैं।’

गुजरात में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर मोदी ने भारतीय पासपोर्टधारकों से डाक बैलेट के जरिये मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। मालूम हो कि गुजरात में वर्ष 2002 सांप्रदायिक दंगों के बाद अमेरिकी सरकार ने मोदी को वीजा देने से इंकार कर दिया था। तब नरेंद्र मोदी ने कसम खाई थी कि अब वह कभी अमेरिकी धरती पर कदम नहीं रखेंगे। तीन दिवसीय विश्व गुजरात सम्मेलन ‘चलो गुजरात’ अमेरिका में न्यूजर्सी के एडिसन में आयोजित किया जा रहा है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 2, 2012, 20:19

comments powered by Disqus