`वकील को नहीं मिली सरबजीत से मिलने की इजाजत`

`वकील को नहीं मिली सरबजीत से मिलने की इजाजत`

जालंधर : पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह की बेटी स्वपनदीप का दावा है कि उनके पिता के पाकिस्तानी अधिवक्ता को वहां के अधिकारियों ने भारत दौरे से लौटने के बाद सरबजीत से मिलने की इजाजत नहीं दी।

स्वपनदीप ने बताया कि सरबजीत के अधिवक्ता ओवैस शेख ने कल रात ई-मेल भेज कर उन्हें इस बारे में जानकारी दी है।

स्वपनदीप ने बताया कि शेख ने अपने ईमेल में कहा है कि भारत से वापस लौटने पर उन्होंने तत्काल सरबजीत सिंह से मिलने की कोशिश की और इस संबंध में पाकिस्तानी गृह विभाग के सचिव को आवेदन दिया था लेकिन अधिकारियों ने उन्हें मिलने की अनुमति देने से इंकार कर दिया ।

मेल में अधिवक्ता शेख ने कहा है, ‘मैने भारत से वापस लौटने के बाद एक सितंबर को आवेदन देकर सरबजीत से मिलने की अनुमति मांगी । मुझे अपने मुवक्किल को उसके परिजनों का संदेश तथा जेल में व्यक्तिगत इस्तेमाल में आने वाली चीजें देनी थी ।’

उन्होंने कहा है, ‘मुझे उस वक्त बडा आश्चर्य हुआ जब यह कह कर मुलाकात की अनुमति देने से इंकार कर दिया गया कि चूंकि ‘अदालत के समक्ष न्यायिक कार्यवाही लंबित नहीं है इसलिए नियमों के अनुसार मुलाकात, साक्षात्कार या बातचीत की अनुमति’ नहीं दी जा सकी है ।’

स्वपनदीप बताया, ‘‘शेख ने कहा है कि वह उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुसार जुलाई 2009 से सरबजीत सिंह से मिलते रहे हैं । पाकिस्तानी गृह सचिव का निर्देश अदालत की अवमानना है और वह सोमवार को इस गैर कानूनी निर्देश के खिलाफ एक रिट याचिका दायर करेंगे ।’’ (एजेंसी)

First Published: Monday, September 24, 2012, 14:30

comments powered by Disqus